हरियाणा के ऐलनाबाद में आज किसानों की बड़ी महापंचायत में किसानों ने अभय सिंह चौटाला को हल देकर सम्मानित किया, पंचायत में किसानों के लिए बड़ी घोषणा, मुझे फ़ोन कर देना गेहूं काटने के लिए कंबाईन भेज दूंगा और सरकार की गर्दन पर पांव रखकर गेहूं को एमएसपी पर बिकवाऊंगा, चुनाव में बीजेपी और जेजेपी को गांव में मत घुसने देना, इनसे इस्तीफे की मांग करना, इनका जोरदार विरोध करना, देखिये उमड़े जनसैलाब ने दिए ये संकेत, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह














































