हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्षं रहे अभय सिंह चौटाला ने आज ऐलनाबाद हलके में जनसम्पर्क अभियान के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में कोई काम नहीं किया अब आशीर्वाद किस चीज का? ये कोई हरिद्धार है? जो लोग अपनी समस्या को लेकर खड़े थे उनको धमकाया गया है, अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर यहां झूठ बोलने का कोई मैडल मिलता तो मुख्यमंत्री के पास गोल्ड मैडल होता, अभय सिंह चौटाला ने कैसे दिया जवाब, नाथूसरी कलां में सड़कनामा की खास बातचीत, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।