अभय छह को OP चौटाला से मुलाकात कर घोषित करेंगे प्रत्याशी, रोहतक से राठी के परिवार को टिकट का प्रस्ताव

Parmod Kumar

0
70

अभय चौटाला मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को उनकी और इनेलो के कई अन्य नेताओं की मुलाकात ओमप्रकाश चौटाला से होगी और उसके प्रत्याशी घोषित होंगे।

अभय चौटाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। जननायक जनता पार्टी से जुड़े एक सवाल पर अभय चौटाला भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं उनका नाम भी नहीं सुनना चाहता। चौटाला ने कहा कि इनेलो ने हमेशा समर्पित कार्यकर्ताओं को अहमियत दी है।

निर्दलीय विधायक एवं प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के भाजपा में शामिल होने और इस्तीफा स्वीकार नहीं करने पर भी अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है।

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रहे स्व. नफे सिंह राठी के परिजनों ने भी अभय चौटाला से मुलाकात की। इसके बाद अभय चौटाला ने पुलिस प्रशासन को नफे सिंह राठी हत्याकांड को अंजाम देने वाले साजिशकर्ताओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

अभय चौटाला ने कहा कि झज्जर और रोहतक पार्टी इकाई ने प्रस्ताव पास करके दिया है कि रोहतक लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट स्व. नफे सिंह राठी के परिवार को दिया जाए। कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए प्रस्ताव को इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के सामने रखा जाएगा। आखिरी फैसला वह करेंगे।