अभय यादव ने 2 OMR शीट की बात कह पंगा ले लिया, अभय चौटाला बोले: मतलब आप भी रैकेट में शामिल थे!

Parmod Kumar

0
464

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन नौकरियों के फर्जीवाड़े पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, नांगल चौधरी से विधायक अभय यादव ने हुड्डा सरकार के समय की बात करते हुए अपने मोबाइल में 2ओएमआर शीट दिखने की बात कही, उसके बाद खुद घिर गए, अभय चौटाला बोले: आप भी उस समय आईएएस अधिकारी थे, इसका मतलब आप भी उस रैकेट में शामिल थे, मुख्यमंत्री के सामने जांच की बात कही, देखिये कैसे लिया अभय यादव ने विधानसभा में पंगा