हरियाणा के ऐलनाबाद से इनेलो विधायक एवं इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने आज ऐलनाबाद हलके के गांव बरासरी में अपना इस्तीफा दे दिया, उन्होंने अपना इस्तीफा किसानों के समर्थन में दिया है, उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि अगर गणतंत्र दिवस तक तीनों कृषि कानून वापिस नहीं होते हैं तो उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाये, इस्तीफे कि कॉपी ईमेल के जरिये विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को भेज दी गयी है, वे ऐलनाबाद हलके के गावों में लोगों से रायशुमारी कर रहे थे, लोगों ने कहा था कि उनको किसानों के समर्थन में इस्तीफा देना चाहिए, इनेलो नेता ने जहां अपने इस्तीफे के बाद अपने बड़े भाई अजय सिंह चौटाला से आग्रह किया है कि वे पहले कहते थे उनकी मदद ऐलनाबाद में कि है, अब अपने दोनों बेटों में से किसी को भी चुनाव में लड़वा ले, पता चल जायेगा, उन्होने कहा कि उचाना से इस्तीफा देकर दुष्यंत भी चुनाव लड़ सकते हैं, वहां निकल जायेगा, उन्होंने दावा किया है कि उनके इस्तीफे के बाद हरियाणा में लाइन लग जाएगी, ये सरकार गिर जाएगी, फिर से चुनाव होंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह