आज सरकार के साथ किसानों के दसवें दौर की मीटिंग ख़त्म हो गयी है, इस मीटिंग में कई अजेंडों पर चर्चा हुई है, लेकिन अगली मीटिग असरदार रहने वाली है, क्योंकि अगली मीटिंग में एमएसपी और तीनों कानूनों पर खुलकर चर्चा होने वाली है, जानिए विज्ञानं भवन के बहार किसान नेता ने बताया पूरी मीटिंग का निचोड़, आज क्या क्या हुआ? कैसे स्टेप टू स्टेप बातचीत हुई, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह