हरियाणा में एसीबी की कार्रवाई: रिश्वत लेते हुए ASI गिरफ्तार, सड़क हादसे में युवक से मांगे थे पांच हजार

parmodkumar

0
4

खरखौदा क्षेत्र की सैदपुर पुलिस चौकी में तैनात एक एएसआई को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने काबू किया है। आरोपी एएसआई पर आरोप है कि वह सड़क हादसे के एक मामले में कार्रवाई के बदले पानीपत के एक युवक से रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरे मामले की जांच की और जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी एएसआई ने युवक से पांच हजार रुपये की रिश्वत ली थी। जैसे ही रकम का लेन-देन हुआ, पहले से तैनात एसीबी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। घटना के बाद सैदपुर चौकी में एसीबी की टीम द्वारा कागजी कार्रवाई की जा रही है और मामले से जुड़े दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। एसीबी की ओर से आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।