ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथों ACB ने किया था गिरफ्तार, अब एसपी ने किया बर्खास्त

lalita soni

0
118

 

ambala sp dismissed asi in bribery case

एसीबी पंचकूला द्वारा रिश्वत मामले में रंगे हाथ पकड़े गए महेश नगर थाने के एएसआई को बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जनशनदीप सिंह ने वर्ष 2018 के रिश्वत मामले को लेकर की है। गौरतलब है कि एक केस के को लेकर एएसआई पर 2 लाख रुपये घूस लेने का आरोप लगा था। ASI अशोक ने अंबाला निवासी सोहन लाल नामक व्यक्ति से केस एफआईआर में से धारा हटाने के नाम पर 2 लाख रुपये मांगे थे।

पीड़ित ने आरोपी को पंचकूला और अंबाला की सीमा पर स्थित एक मिष्ठान भंडार पर रिश्वत के पैसे लेने को बुलाया था। इसी लेन देन के दौरान एसीबी की जो पहले से ही घात लगाए बैठी रंगे हाथों दबोच लिया।

अंबाला कैंट के महेश नगर थाने में तैनात एएसआई रूप सिंह को एसीबी पंचकूला की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। अंबाला कैंट के महेश नगर थाने में तैनात ASI रूप सिंह को एंटी  ACB पंचकूला की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है।