PWD की लापरवाही से हादसा, क्रूजर पेड़ से टकराई, दो की मौत कई घायल

0
344

हरियाणा के सिरसा जिले के सरदूलगढ़ रोड पर देर शाम को पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में क्रूजर गाड़ी सड़क से नीचे उतरते वक्त पेड से जा टकराई, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कई घायल हो गए, दरअसल, सभी नामधारी समुदाय के लोग थे जो ऐलनाबाद से पटियाला में एक शोक सभा से लौट रहे थे, गांव फरवाईं के पास हादसा हो गया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

 

https://www.youtube.com/watch?v=LpQt63CJmMs&ab_channel=TheSadaknama