रोहतक में हादसा: हाइवे की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, बेटी दीक्षा को दवाई दिलवाने रोहतक आ रहा था जगदीश

parmodkumar

0
6

सोनीपत जिले के गांव फरमाणा से बेटी दीक्षा (14) को रोहतक दवाई दिलवाने रोहतक आ रहे जगदीश की बाइक को हाइवे ने टक्कर मार दी। टक्कर में पिता-पुत्री की हाइवे के पिछले टायरों के नीचे आने ने दर्दनाक मौत हो गई। सदर पुलिस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है।

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह पौने आठ बजे सूचना मिली कि किलोई-पोलंगी रोड पर हादसा हुआ है। पीएसआई गौरव के साथ मौके पर पहुंचे। हाइवा के टायरों के नीचे आने से दोनों शव पूरी तरह क्षत-विक्षप्त हो चुके थे। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन व कागजात की जांच से मृतकों की पहचान हुई। सूचना पाकर सोनीपत जिले के गांव फरमाणा से परिजन मौके पर पहुंचे और शवों की शिनाख्त पिता-पुत्री के तौर पर की।

भालौठ के पास मिक्सर प्लांट से गया था हाइवा
पुलिस को जांच में पता चला है कि हाइवा भालौठ के नजदीक से मिक्सर प्लांट के पास गया था। रास्ते में बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इससे पिता-पुत्री हाइवे के सामने गिर गए और पिछले टायरों के नीचे आ गए। इससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। दूर तक मांस के टुकड़े बिखर गए।