सिरसा के कंगनपुर रोड पर स्थित जगदेव साह मील में आज तड़के हादसा हो गया, कांडला से ट्राला में लक्कड़ लेकर आये ट्राला चालक और उसके परिचालक की लक्कड़ गिरने से मौत हो गयी, मौत की खबर सुनकर मृतकों के परिजन मील में पहुंचे, जहां उन्होंने मौत के असली कारण जानने को लेकर हंगामा किया, मामले की सुचना पाकर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, दरअसल, मृतकों के परिजन इस बात को लेकर भड़क गए कि मौके पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, मगर उसकी डीवीआर यानी हार्ड डिस्क गायब है, परिजनों का आरोप है कि आरा संचालक की लापरवाही से दोनों लोगों की जान गयी है, जैसे ही ट्राला लक्कड़ लेकर पहुंचा तो आरा संचालक की तरफ से वहां लक्कड़ उतारने के लिए करेन मंगायी गयी, जिससे लक्कडी उतारते समय हादसा हो गया, जिसके बाद लक्कड़ गिरने से दोनों की मौत हो गयी, मृतक गुरविंदर सिंह जो की ट्राला चालक है और वही मालिक था, जोकि राजस्थान के नोहर का रहने वाला है, दूसरा परिचालक सुनील है, जो नोहर के साथ लगते गांव लाखासर का रहने वाला सुनील है, दोनों की मौत हो गयी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है
आरा मील में हादसा: ट्राला चालक-परिचालक पर लक्कड़ गिरा, दोनों की मौत, मील में हंगामा, फुटेज गायब!
Parmod Kumar