अपनी मां के साथ स्कूल से वापस घर लौट रही दो छात्राओं को क्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और उसकी मां व दूसरी बच्ची घायल हो गई। इस संबंध में पुलिस ने क्रेन चालक पर लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। खाजाखेड़ा निवासी हेमा कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी सात वर्षीय चंचल व तीन वर्षीय बेटी ढोली लाला जगन्नाथ स्कूल रानिया रोड सिरसा में पढ़ती है। चंचल पहली कक्षा में व ढोली प्री-नर्सरी में पढ़ाई करती है। मंगलवार को वह अपनी दोनों बेटियों के साथ स्कूल से पैदल अपने घर की तरफ आ रही थी। खाजाखेडा रोड के नजदीक गत्ता फैक्टरी के पास पीछे से क्रेन चालक ने तेज व लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हेमा व चंचल सड़क के किनारे जा गिरी और क्रेन उनके ऊपर से निकल गई। घटना के तुरंत बाद हेमा ने उठकर देखा तो क्रेन का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घायल महिला का पति मौके पर पहुंचा और उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सरकारी अस्पताल में जांच के दौरान उनकी बेटी ढोली को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल बजीर सिंह कर रहे हैं।
सिरसा में हादसा: स्कूल से घर लौट रहीं दो बच्चियों को मां समेत क्रेन ने चपेट में लिया, एक की मौत
Parmod Kumar