सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर हादसा: तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज ने कार को मारी टक्कर, चार चचेरे भाइयों की मौत

lalita soni

0
42

सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच चचेरे भाईयों में से चार की मौत हो गई और एक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कनक गार्डन के सामने चंडीगढ़ दिल्ली लेन पर तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज ने कार को मारी टक्कर दी।

Accident on Sonipat National Highway 44, Speeding Punjab Roadways car hits, four cousins killed

सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर गांव लड़सौली स्थित कनक गार्डन के पास पंजाब रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार दूल्हे के भाई व उनके तीन फुफेरे भाईयों की मौत हो गई। एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पांचों भाई चंडीगढ़ में निकाह के लिए बरात में गए थे। निकाह के बाद वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। सूचना के बाद पहुंची बड़ी थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार
दिल्ली के नंदनगरी स्थित सी-3/7 निवासी जाहिद ने बताया कि वह दिल्ली में कबाड़े की दुकान चलाते हैं। रविवार रात को उनके ममेरे भाई मोहम्मद जागीर का निकाह था। जिसमें शामिल होने रविवार देर शाम को वह तथा उनके भाई मोहम्मद जाकिर, चचेरा भाई मोहम्मद नदीम, मोहम्मद जैद, मोहम्मद दिलशाद चंडीगढ़ गए थे। उनके साथ उनका ममेरा भाई मोहम्मद आजम भी था।
निकाह होने के बाद मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद जैद, मोहम्मद दिलशाद व मोहम्मद आजम क्विड कार में सवार होकर चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए चल दिए। सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि जब वह कनक गार्डन के पास पहुंचे तो पंजाब नंबर की बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गन्नौर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद नदीम व मोहम्मद जैद को उपचार के दौरान मौत हो गई। दिलशाद व मोहम्मद आजम को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रास्ते में मोहम्मद आजम की भी मौत हो गई। दिलशाद को पीजीआई रोहतक में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
अधिकारी के अनुसार
हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। पांचवें की हालत गंभीर है। बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तीन शवों का पोस्टमार्टम सोनीपत में होगा और चौथे शव का पोस्टमार्टम पीजीआई रोहतक में कराया जाएगा।