गांव सफियाबाद से आगे दिल्ली के नरेला की सीमा में आधी रात को हादसा हुआ। नरेला थाना पुलिस ने दिल्ली में पोस्टमार्टम कराया है। हादसे का शिकार हुआ हिमांशु इकलौता बेटा था और राहुल की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। पत्नी छह माह की गर्भवती है।
हरियाणा के सोनीपत के गांव सफियाबाद से शादी में कन्यादान डालने दिल्ली के नरेला जा रहे युवकों की कार ट्रक से टकरा गई। नरेला क्षेत्र में हुए हादसे में दोनों साथियों की मौत हो गई। तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद पहुंची नरेला थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराय। दो साथियों की मौत से गांव सफियाबाद में मातम पसरा हुआ है।
गांव सफियाबाद निवासी राहुल (24) अपने दोस्त हिमांशु (23) व दीपक उर्फ टोनी के साथ कार में सवार होकर नरेला शादी समारोह में कन्यादान डालने जा रहे थे। कार को हिमांशु चला रहा था। जब वह नरेला सीमा में टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार आगे एक ट्रक में घुस गई। राहगीरों ने तीनों दोस्तों को बाहर निकाला।
राहुल व हिमांशु की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। टोनी को गंभीर हालत में पहले सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल व बाद में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। नरेला थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने राहुल व हिमांशु के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। टोनी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
इकलौता बेटा हिमांशु
हादसे का शिकार हुआ हिमांशु अपने पिता दिनेश का इकलौता बेटा था। वहीं हादसे का शिकार हुए राहुल की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। राहुल की पत्नी करीब छह महीने की गर्भवती है।