करनाल में खड़े ट्रकों से आए दिन हो रहे हादसे, 3 दिनों में गई 2 लोगों की जान…रात को बाल-बाल बचा कार चालक

lalita soni

0
71

accidents happening every day due to trucks parked in karnal

 करनाल से कैथल रोड पर हादसे का डर सता रहा है। इस रोड से गुजरते हुए बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि जरा सी लापरवाही यहां बड़े खतरे का कारण बन सकती है। करनाल से निसिंग तक सड़क पर सैकड़ों राइस मिल हैं और सभी मुख्य सड़क पर हैं। इनके दोनों तरफ हर समय धान से लोड ट्रक खड़े रहते हैं। 3 दिन की बात करें तो इन ट्रकों की वजह से दो लोगों की जान चुकी है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात को इन्हीं ट्रकों की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि कार सवार की जान बाल-बाल बच गई। लेकिन गाड़ी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।परिवार के इकलौते बेटे की मौत बीते सोमवार को इस मार्ग पर सुबह गांव सिरसी के पास सड़क के बीच में खड़े दो कैंटरों की वजह से कार में सवार परिवार का इकलौता बेटा हरनूर दुनिया से चला गया। जिसकी उम्र 19 साल थी और कुछ ही दिनों में कनाडा जाने वाला था।

कार सवार ने 3 बच्चियों के पिता को कुचला

मंगलवार सुबह निसिंग में राइस मिलों के बाहर खड़े इन्हीं ट्रकों की बजह से तीन मासूम बच्चियों के पिता को एक ब्लैक स्कार्पियो गाड़ी ने कुचल दिया था। जिसकी मौके पर मौत हो गई थी।