सीआईए-वन के हेड कांस्टेबल पंकज ने बताया कि उन्हें सूचना दी गयी थी कि टैगोर गार्डन में एक युवक गली में देसी कट्टा लेकरघूम रहा है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और आरोपी की उसी समय तलाशी ली गयी। उसकी जेब से एक देसी कट्टा मिला जिसमें एक कारतूस लोड था। आरोपी की पहचान टैगोर गार्डन जगाधरी निवासी सुमित धीमान के तौर पर हुई है।
वहीं सीआईए-टू के हेड कांस्टेबल अमित ने बताया कि उन्हें सुचना मिली की हमीदा की खड्डा कॉलोनी निवासी मोहतरम अली देसी कट्टे साथ घूम रहा है और वह छीना झपटी के अलावा चोरी की वारदात भी करता है। इस समय वह हमीदा हेड के पास पैदल घूम रहा है। सूचना पाते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाशी ली। बताया गया की तलाशी के दौरान आरोपी से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ है।
वहीं सीआईए-टू के हेड कांस्टेबल अमित ने बताया कि उन्हें सुचना मिली की हमीदा की खड्डा कॉलोनी निवासी मोहतरम अली देसी कट्टे साथ घूम रहा है और वह छीना झपटी के अलावा चोरी की वारदात भी करता है। इस समय वह हमीदा हेड के पास पैदल घूम रहा है। सूचना पाते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाशी ली। बताया गया की तलाशी के दौरान आरोपी से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ है।
थाना सदर यमुनानगर के मुख्य सिपाही जगतार सिंह ने बताया कि उसे पांसरा फाटक के पास ड्यूटी पर मौजूदगी के दौरान सूचना मिली कि रतनपुरा गांव का आसकिरन उर्फ बिट्टू उर्फ चुप्पा गांव में अपनी दहशत जमाने के लिए अपने पास नजायज असला रखता है, और इस समय वह अवैध हथियार के साथ रतनपुरा से पैदल पांसरा फाटक की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो थोड़े समय बाद उन्हें रतनपुरा की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया,लेकिन पुलिस को देख कर वह वहां से वापस भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस टीम की मदद से उसे पकड़ लिया गया। बताया गया है की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ जिसमें कारतूस लोड था। पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।