हरियाणा के यमुनानगर में एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल व इंजेक्शन सहित युवक को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम इकाइयां लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयां का जखीरा पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पकड़े गए युवक के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं। जहां से वह प्रतिबंधित दवाइयां लेकर आता था और आगे युवाओं को बेचने का काम करता था।
डीएसपी ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज बलराज की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुरा के पास करतारपुरा कॉलोनी में एक युवक एक्टिवा पर सवार होकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां का जखीरा लेकर निकलेगा। इस सूचना पर टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक युवक को काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के ई टी ओ चमन किशोर को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां का जखीरा बरामद हुआ। जिसकी पहचान अंबाला जिला के साहा निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ लकी पुत्र जोगिंदर सिंह के नाम से हुई। आरोपी का करतारपुरा में भी अपना मकान है और यहीं पर रहता था। मौके पर जब पकड़ी गई दवाइयां की जांच की तो आरोपी के पास से 20400 ट्रामाडोल कैप्सूल व 500 इंजेक्शन पंजीन के बरामद हुए।