बीजेपी विधायक कृष्ण मिढ़ा पर हो कार्रवाई, पत्रकार को सुरक्षा दे सरकार!

Parmod Kumar

0
177

सिरसा में वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन की और से आज डीसी अजय तोमर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, इस दौरान वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद कुमार ने बताया कि बीजेपी के विधायक द्वारा जींद के रामकली गांव के रहने वाले दलित पत्रकार अनिल कुमार को धमकी दी, उसके साथ खबर कवर करते हुए दुर्व्यवहार किया, जिसको वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, विधायक द्वारा पत्रकार को ढाई करोड़ रूपये का कानूनी लीगल नोटिस भी भेजा गया है, ये कलम की ताकत को दबाने का प्रयास सरकार से जुड़े लोगों द्वारा किया जा रहा है, जिसको बर्दास्त नहीं किया जायेगा, इतना ही नहीं पत्रकार को भी नौकरी से निकलवाया गया है, ऐसे में उसके परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, आज एसोसिएशन के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से पत्रकार को सरकार सुरक्षा मुहैया करवाए, इसके साथ उसकी आर्थिक मदद करे, उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर इस तरह का व्यवहार निंदनीय है, ज्ञापन सौंपने के बाद डीसी अजय तोमर ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया है कि उनकी ये मांग सरकार तक पहुंचाई जाएगी, इस मौके पर वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक सुरेंदर सरदाना, महासचिव रमेश जाखड़, उप प्रधान पवन मेहता, सचिव रेशम सिंह, कोषाध्यक्ष सोनिया खत्री सहित सभी सदस्य मौजूद रहे