अभिनेत्री कंगना रनौत को दिल्ली विधानसभा समिति के सामने पेश होने के लिए समन भेजा गया, एक्ट्रेस कंगना रनौत नहीं हुई पेश, मांगा और समय।

Parmod Kumar

0
250

एक्ट्रेस कंगना रनौत आज दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति के सामने नहीं पेश हो पाएंगी. सिख समाज के लेकर की गई अप्रिय और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उन्हें समन भेजा गया था जिसके बाद कंगना ने विधानसभा की समिति से कुछ और समय मांगा है. समिति के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने यह जानकारी दी.

दरअसल, बीते दिनों दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में एक्ट्रेस कंगना रनौत को सिख समुदाय पर सोशल मीडिया के जरिए गलत अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति ने एक्ट्रेस कंगना को समन भेजा था.

कंगना ने निजी और पेशेश्वर कारणों का दिया हवाला

समन में कंगना को 6 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे समिति ने पेश होने के लिए कहा था. जिसके बाद समिति के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के मुताबिक ‘कंगना रनौत के वकील ने पत्र लिखकर सूचित किया है कि कुछ निजी और पेशेश्वर कारण के चलते कंगना आज नहीं आ सकती’. ‘कंगना ने कुछ हफ़्ते का समय मांगा है, आज की बैठक स्थगित कर दी गई है और उनके निवेदन पर समिति अपना फैसला लेकर उनको सूचित करेगी’.

सोशल मीडिया पर हाल में किए गए अपने पोस्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ‘‘जानबूझकर” किसानों के प्रदर्शन को ‘खालिस्तानी आंदोलन’ बताया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने अपने बयान में कहा था कि अभिनेत्री ने सिख समुदाय के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक” भाषा का इस्तेमाल किया. वहीं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के बयान के अनुसार, सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर वह पोस्ट तैयार किया गया और आपराधिक मंशा से उसे सोशल मीडिया में फैलाया गया है.