जिले में सीएनजी-पीएनजी सप्लाई करने वाली अडानी एनर्जी लिमिटेड कंपनी ने मंगलवार से सीएनजी की कीमतों में 90 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है।

Parmod Kumar

0
536

जिले में अभी तक सीएनजी 50 रुपये 85 पैसे प्रति किलो की दर से मिल रही थी। मंगलवार आधी रात से कंपनी ने सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी के ताजा फैसले के अनुसार सीएनजी के रेट अब 51 रुपये 75 पैसे प्रति किलो हो गए हैं। सीएनजी के दायरे में करीब 60 हजार वाहन आएंगे। यही बढ़ोतरी पलवल में भी की गई है। जिले में इस समय 19 स्टेशन से सीएनजी सप्लाई की जा रही है। इनमें एक स्टेशन स्पेशल तौर पर हरियाणा रोडवेज बसों के लिए बल्लभगढ़ बस अड‌्डे में लगा हुआ है। जबकि बाकी अन्य स्टेशन नैशनल हाइवे, सेक्टर-9, 17, 24, नैशनल हाइवे पर क्राउन प्लाजा के सामने, सेक्टर-20 ए व बी, एस्कॉर्ट्स कंपनी के सामने, यामाहा फैक्ट्री के सामने, सीकरी के पास व बाईपास रोड पर में चल रहे हैं।

  • पुराना रेट- 50. 85 रुपये प्रति किलो
  • नया रेट- 51.75 रुपये प्रति किलो