आदित्य चौटाला फिर बने मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमेन| जानिए वजह? Aditya Choutala| Dabwali| BJP| HSAMB|

parmod kumar

0
171

जननायक ताऊ देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला को बीजेपी सरकार ने फिर से हरियाणा राज्य मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमेन नियुक्त कर दिया है, ये नियुक्ति एक साल के लिए होगी, इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है, बता दें कि आदित्य चौटाला ने पिछले दिनों सिरसा में ग्रिवेसिस कमेटी की मीटिंग में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज करने की बात कही थी, ये मामला सीएम नायब सैनी के नोटिस में आया था, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|