66 गांव नहीं Sirsa के 339 में गिरदावरी करे प्रशासन| गेहूं बाल में फिर से उगने लगी| पूरी फसल बर्बाद

Parmod Kumar

0
117

सिरसा जिले के विभिन्न गांवों के किसानों ने लघु सचिवालय के आगे जोरदार प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि जिला प्रशासन सिर्फ 66 गांव नहीं बल्कि जिले के सभी 339 गांवों की स्पेशल गिरदावरी करवाए, क्योंकि बारिश-अंधड़ और ओलावृष्टि से सभी गांवों में नुकसान है, गेहूं तो बाल में फिर से उगने लगी है, पूरी फसल बर्बाद है, किसानों को सरकार तुरंत मुआवजा दे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट संपत जाखड़