मौत के बाद जागा प्रशासन| बाइकर्स डेंजर रोड निकल रहे थे| कौन रोकता इनको? Sirsa| Highway| Railway|

Parmod Kumar

0
86

पिछले एक पखवाड़े से नेशनल हाईवे पर सिरसा के पास खैरेकां घग्गर पुल को दोनों तरफ से बंद कर देना कहाँ तक जायज था? लोग यहाँ से ज्यादा दुरी तय करने की बजाये रेलवे का पुल प्रयोग करते हुए निकलने लगे थे, बाइक वाले तो रेलवे पुल से होकर निकलने लगे थे, जान जोखिम में डालकर, ये मौत का रास्ता था, आज कई जान ले गया ये डेंजर रोड, अब ये जिम्मेदारी कौन लेगा, मौत के बाद ही सही प्रशासन जागा और हाईवे खोल दिया, कम से कम बाइक वालों के लिए रास्ता छोड़ना चाहिए थे, शुरू से ही, अगर बाइक के लिए रास्ता होता तो शायद ये जिंदगियां बच जाती, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|