पलवल जिले के गांव दुधौला में पिछले कई वर्षों से चल रहें अवैध कब्जे को पंचायत के अनुरोध पर आज प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर अवैध कब्जे को विकास कार्य हेतु पंचायत के हवाले कर दिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस बल और पृथला ब्लॉक संगठन के प्रधान व गांव के सरपंच सुनील चौधरी के अलावा अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक गांव दुधौला के सरपंच सुनील चौधरी ने बताया कि कुछ लोगों ने करीब 4-5 साल से पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था, जो गांव में विकास में बाधक बन रहा था जिसको आज जिला उपायुक्त नेहा सिंह व अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के सहयोग से अवैध कब्जा मुक्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह करीब 2000 वर्ग गज जमीन थी, जिसमें महिला चौपाल और आंगनवाड़ी केंद्र के साथ-साथ बुजुर्गों की धरोहर होली चौक था जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसको आज अवैध कब्जे मुक्त किया गया है। अब इसका सौंदर्यकरण कर इस जगह पर भव्य होलिका दहन स्थल और अन्य विकास कार्य कराए जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज इस जगह को कब्जा मुक्त होने से सभी ग्रामीण खुश हैं, केवल उन्हीं लोगों को दिक्क्त हैं, जिन्होंने अवैध कब्जा किया हुआ था।
वहीं बीडीओ प्रवीण कुमार और पुलिस बल में तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी की तरफ से अवैध कब्जा हटाते समय पुलिस बल तैनाती का पत्र मिला था, जिसके चलते शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पुलिस बल तैनात रहा और पंचायती जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि आगे भी कोई अवैध कब्जा करता है तो उसके खिलाफ इसी तरह कार्रवाई की जाएगी।