जवाहर नवोदय विद्यालय में 6ठीं कक्षा में प्रवेश जारी ग्रामीण स्कूलों के बच्चों को मिलेगा आरक्षण !

parmod kumar

0
32

जवाहर नवोदय विद्यालय भारत के बेहतर सरकारी स्‍कूल में शामिल हैं। यह अन्‍य सरकारी स्कूलों से काफी अलग है। सुविधाओं के मामले में भी ये स्कूल काफी आगे हैं। हालांकि, इन स्कूलों में एडमिशन सामान्य नहीं हैं और इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम करना काफी जरूरी होता है।

बता दे कि फिलहाल जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो चुकी है और यह 16 सितंबर तक चलेगी। अभिभावक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लास 6 के एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्‍कूल माने जाते हैं। यह सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त होते हैं। अन्य सरकारी स्कूलों की तुलना में यहां बेहतरीन पढ़ाई होती है और इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी ये स्‍कूल काफी आगे होते हैं

 

देशभर में जवाहर नवोदय विद्यालय की संख्या करीब 600 है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाती। हालांकि, कक्षा 9वीं से 12 तक के विद्यार्थियों से हर माह 600 रुपये विद्यालय विकास निधि में जमा करवाए जाते हें। सरकारी कर्मचारी के बच्चों के लिए यह राशि 1500 रुपये महीना है।