How to Get Admission in IIM 2026: काॅमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के बाद टाॅप IIMs में एडमिशन का प्रोसेस तेज हो गया है। हालाकि, कैंडिडेट्स का यह समझना जरूरी है कि सिर्फ CAT एग्जाम पास करने से इंडियन इंस्टिट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) में एडमिशन नहीं मिलता। कई कैंडिडेट्स सोचते हैं कि एडमिशन के लिए ज्यादा कैट स्कोर सही है लेकिन सीट पक्की करने का गणित इंटरव्यू, एकेडमिक परफॉर्मेंस, वर्क एक्सपीरियंस और आईआईएम की कटऑफ से लगाया जाता है। हर IIM का अपना वेटेज फॉर्मूला होता है। इसलिए ‘एडमिशन मैथमेटिक्स’ को समझना बहुत जरूरी है जिसे यहां बताया जा रहा है।
IIM में एमबीए में एडमिशन के लिए योग्यता
IIM में 2 वर्षीय एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैंडिडेट का बैचलर डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। हालांकि, कुछ कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत होने चाहिए। फाइनल ईयर अंडरग्रेजुएट कैंडिडेट्स प्रोविजनली अप्लाई कर सकते हैं लेकिन 30 जून 2026 तक सभी एकेडमिक क्वालिफिकेशन कंप्लीट करना जरूरी है।
सिर्फ कैट से एडमिशन नहीं
IIMs में एडमिशन सिर्फ CAT एग्जाम क्लियर करने से पक्का नहीं होता। आईआईएम में पक्की सीट पाने के लिए कैंडिडेट्स को कटऑफ, एकेडमिक स्कोर, वर्क एक्सपीरियंस और इंटरव्यू परफॉर्मेंस सहित पूरा सिलेक्शन फॉर्मूला समझना होगा।
आईआईएम में सीट पक्की करने का गणित
आईआईएम में सीट पक्की करने का गणित कैट क्लियर करने के बाद शुरू होता है। यहां स्टेप्स में एमबीए में एडमिशन के बारे में समझें
कैंडिडेट को टाॅप IIM में एडमिशन के लिए कैट में अच्छा स्कोर करना है।
हर इंस्टीट्यूट की कटऑफ अलग-अलग होती है तो उसी के अनुसार अंकों को देखते हुए आगे बढ़ना है।
जो कैंडिडेट्स कैट कटऑफ को पूरा करेंगे तो उन्हें उनके स्कोर और परफॉर्मेंस के आधार पर उनकी रिजर्वेशन कैटेगरी के अनुसार पर्सनल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
इस आधार पर MBA में फाइनल सेलेक्शन
MBA में फाइनल सेलेक्शन कंपोजिट स्कोर के आधार पर होगा। इसमें CAT स्कोर, पर्सनल इंटरव्यू, एकेडमिक परफाॅर्मेंस और वर्क एक्सपीरियंस को शामिल किया जाएगा। एकेडमिक परफाॅर्मेंस एंड वर्क एक्सपीरियंस (APWE) स्कोर में क्लास 10, 12, ग्रेजुएशन के अंक और 31 दिसंबर 2025 तक का वर्क एक्सपीरियंस जोड़ा जाएगा। एकेडमिक स्कोर स्ट्रीम के अनुसार सेट रेटिंग स्केल से निकाला जाएगा।












































