गाजर-मूली, पालक और सरसों की फसल के लिए एडवाइजरी जारी, किसान तुरंत करें ये काम !

parmodkumar

0
123

खरीफ सीजन के अनाज और सब्जियों की फसलों की सुरक्षा के लिए पंजाब, बिहार समेत 5 राज्यों के किसानों के लिए कृषि सलाह जारी की गई है. इस कृषि सलाह में फसलों को कीट और रोगों के प्रकोप से बचाने का सुझाव भी दिया गया है !

इस साल मॉनसून के सीजन में खूब पानी बरसा है, जिसकी वजह से कई राज्यों में बाढ़ के हालात भी पैदा हुए हैं. वहीं, बाढ़ की के कारण फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. खरीफ सीजन के अनाज और सब्जियों की फसलों की सुरक्षा के लिए पंजाब, बिहार समेत 5 राज्यों के किसानों के लिए कृषि सलाह जारी की गई है. मूली, गाजर , पालक, फूलगोभी और शलजम समेत अन्य सब्जी की फसलों के साथ ही मक्का, अरहर मूंग और अन्य अनाजों की फसलों की उपज बचाने के लिए किसानों को सतर्क किया गया है !

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने खरीफ फसलों की सुरक्षा और उपज के बचाव के लिए किसानों को सलाह जारी की है. पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में होने वाली सब्जी और अनाज की फसलों से संबंधित सलाह जारी की गई है. इस एडवाइजरी में किसानों को बाढ़ के पानी से फसलों को बचाने का प्रबंध करने के साथ ही सड़न रोग समेत कई तरह के कीटों से बचाव के लिए नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र जाकर अपने इलाके की जलवायु के हिसाब से दवाओं और कीटनाशकों के इस्तेमाल का तरीका जानने के लिए कहा गया है !

सर्दी का मौसम आने वाला है. ऐसे में पंजाब के किसानों को गाजर, मूली, पालक और शलजम जैसी सब्जियों की बुवाई करने की सलाह दी गई है. पंजाब के किसान फूल गोभी की खेती भी कर सकते हैं, क्योंकि फूल गोभी की बुवाई के लिए ये समय सबसे अच्छा है. वहीं, दिल्ली के आस-पास के इलाकों में जल्दी तैयार होने वाली अगेती किस्म की सरसों और मटर की बुवाई के लिए खेत तैयार करें. इसके अलावा गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर समेत नजदीकी जिलों के किसानों को रबी सीजन के लिए सरसों और मटर की बुवाई के लिए खेत तैयार करें. इसके अलावा गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर समेत नजदीकी जिलों के किसानों को रबी सीजन के लिए सरसों की बुवाई इसी समय कर लेनी चाहिए !

इन फसलों पर ध्यान दें यूपी के किसान

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को सब्जी की फसलों में कीटों और रोगों की रोकथाम के प्रबंध करने की सलाह दी गई है. कि वे यहां के उत्तर पूर्वी जलोढ़ इलाकों में जल्दी तैयार होने वाली अच्छी किस्म की सफेद सरसों की बुवाई करें. किसानों को सफेद सरसों की बुवाई का काम बारिश… का मौसम खत्म होने के बाद करना चाहिए. जबकि किसानों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसलों को बचाने के लिए जल निकासी का इंतजाम तुरंत करना होगा वरना पौधों में… में सड़न रोग समेत कई तरह की बीमारियां लग सकती है !