सिरसा जिले के गांव गुडियाखेड़ा में आज शाम को हिसार घग्गर ड्रेन को पाटने का काम पूरा कर दिया गया है, ये काम काफी मुश्किल था, मनरेगा मजदूरों और डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन अस वेलफेयर टीम ने अहम् भूमिका निभाई, इस ड्रेन ने किसानों की सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है, किसानों का कहना है कि अगर जल्द पानी नहीं निकाला गया तो उनकी अगली फसल की बिजाई करना मुश्किल हो जायेगा, सरकार उनको तुरंत प्रभाव से मुआवजा दे उधर, इस इलाके में ढाणियों में बसे लोगों को पलायन करना पड रहा है, ये इस डर से कहीं ड्रेन फिर से ना टूट जाए सुरक्षित जगह में जा रहे हैं, ये सेम ग्रस्त एरिया है, जहां थोड़ी सी बरसात में हालत खराब हो जाते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
6 दिन बाद घग्गर ड्रेन को बांधा, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, ढाणियों ने बसे लोगों का पलायन!
Parmod Kumar