बच्चन के बाद एक और खानदान में ऐश्वर्या बहुरानी की एंट्री, चांद-सा है मुखड़ा, लहंगे में दुल्हनिया बन लगीं अप्सरा

parmodkumar

0
26

बच्चन परिवार की बहुरानी ऐश्वर्या राय खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं। वह पूर्व विश्व सुंदरी रह चुकी हैं, तो दुनिया की सबसे सुंदर महिलाओं में भी उनका नाम रहा है। तभी तो उनका अपने लुक्स के चलते सुर्खियों में बने रहना लाजमी है, लेकिन अब बॉलीवुड के एक और खानदान में ऐश्वर्या नाम की बहुरानी की एंट्री हो गई है। जिसके चांद से मुखड़े को सब देखते ही रह गए।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रोशन खानदान की, जिसमें ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन, ऐश्वर्या सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। जहां गुलाबी लहंगे में जब ऐश्वर्या दुल्हन के रूप में आईं, तो उनका नूर दूल्हे राजा भी देखते रह गए। दुल्हनिया का अंदाज बेहद खूबसूरत लगा, जिसे उन्हें बेहद सुंदर तरीके से सजाया है।

ऐश्वर्या और ईशान की शादी के लिए पूरा परिवार पेस्टल और लाइट शेड्स के कपड़े पहनकर सजा, तो दुल्हनिया का ब्लश पिंक लहंगे में नूर दिल जीत गया। जिसे उन्होंने बड़ी खूबसूरती से स्टाइल किया, तो दूल्हे राजा भी कुछ कम नहीं लगे। क्रीम कलर की एम्ब्रॉयडेड शेरवानी के साथ उन्होंने चूड़ीदार पहनी, तो गले में मैचिंग स्टॉल डाला। जिसके बॉर्डर को भी कढ़ाई से सजाया है। वहीं, वाइट पर्ल्स वाली माला और पग लगाकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया।

दुल्हन की बात करें, तो वह बेहद सुंदर लहंगे में सजकर आईं। जिसके लहंगे को बॉल गाउन की स्कर्ट की तरह हैवी और वॉल्यूमिनस रखते हुए सुनहरी कढ़ाई से सजाया गया। जिस पर फ्लोरल मोटिफ्स के साथ ही सेक्विन डीटेलिंग हो रखी है, तो बीच में पिंक और ग्रीन थ्रेड वर्क से उसे सजाया गया। जिससे इस हैवी और रॉयल लुक मिला, जो क्लासी लग रहा है।

ऐश्वर्या ने लहंगे के साथ मैचिंग कढ़ाई वाली हाफ स्लील्स चोली पहनी। जिसकी प्लंजिंग नेकलाइन इसमें टीज एलिमेंट बढ़ा रही है, तो इस पर हुआ सुनहरा बेल पैटर्न शानदार लगा। जहां स्लीव्स के बीच में दी गई नेट वाली डीटेलिंग ने इसकी ब्यूटी को और बढ़ा दिया। जिस पर फ्लोरल बेल बनी है, तो सितारों के साथ बॉर्डर को पर्ल्स वाले लटकन बॉर्डर से हाइलाइट किया। जिसमें ऐश्वर्या का नूर देखते ही बना।

अब लहंगा- चोली पर इतना सारा वर्क और ड्रामा हो रहा है कि ऐश्वर्या ने अपने दुपट्टे को लाइट वेट रखा, जो कैरी करने में ईजी रहा। वह चौड़े बॉर्डर वाले दुपट्टे को साइड में कंधे पर ओपन करके कैरी किए दिखीं तो लाइट वेट वाले को वेल की तरह सिर पर सजा लिया। जिसकी लॉन्ग ट्रेल पर उन्होंने अपने और ईशान के नाम के इनिशियल के हार्ट के साथ लिखा है।

जब बारी जूलरी की आई, तो ऐश्वर्या ने अपनी पिंक थीम को फॉलो करते हुए पिंक पर्ल्स वाला स्टेटमेंट नेकपीस पहना। वहीं, मांग टीका, इयररिंग्स और हाथों में गुलाबी चूड़ियां प्यारी लगीं। जहां मिनिमल मेहंदी वाले हाथों में चूड़ियों में लगी लटकन और कलीरे उनके लुक को और सुंदर बना गए। तभी तो लहंगे में दुल्हन का नूर और निखरकर सामने आया।

आखिर में ऐश्वर्या ने अपने ब्राइडल लुक को बालों को ओपन रखकर स्टाइल किया। जिसे मिडिल पार्टीशन के साथ उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स दिए और एक साइड से फ्रंट में रखा। वहीं, सॉफ्ट पिंक लिप्स के साथ सटल मेकअप भी उनके फीचर्स को एन्हांस कर गया और डे वेडिंग के लिए उनका लुक हेड टू टो परफेक्ट लगा।