होम Haryana News अब गरीबों को अपना बनाने में जुटी भाजपा,केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री...

अब गरीबों को अपना बनाने में जुटी भाजपा,केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सीएम मनोहर लाल खट्टर को एक बार फिर शाबाशी मिली

lalita soni

0
55

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सीएम मनोहर लाल खट्टर को एक बार फिर शाबाशी मिली है। बृहस्पतिवार को कर्ण की नगरी करनाल में लोकसभा चुनावों का आगाज करते हुए गृह मंत्री ने ‘शाही’ अंदाज में स्पष्ट कर दिया कि केंद्रीय नेतृत्व को मनोहर लाल पर पूरा ‘विश्वास’ है। मनोहर लाल को 2019 की तरह एक बार फिर लोकसभा की सभी दस सीटों पर कमल खिलाने का टास्क दिया है। शाह की थपकी से मनोहर लाल जहां और मजबूत हुए हैं वहीं उनका राजनीतिक कद भी बढ़ गया है।

मनोहर सरकार के नौ वर्ष पूरे होने और हरियाणा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में करनाल में आयोजित ‘अंत्योदय महासम्मेलन’ में अमित शाह जहां जनता की हाजिरी से संतुष्ट दिखे वहीं हरियाणा की नीतियों की भी उन्होंने खुलेमन से प्रशंसा की। अमित शाह के हाथों गरीबों से जुड़ी एकाध नहीं पांच योजनाओं का एक साथ श्रीगणेश करवा कर सीएम खट्टर ने भी प्रदेश के बड़े वोट बैंक को साधने की कोशिश की। यह भी कह सकते हैं कि नायब सिंह सैनी को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर जिस तरह से भाजपा ने पिछड़ा वर्ग कार्ड खेला था, वैसे ही अब गरीबों के वोट बैंक पर भाजपा की नजर है।

अंत्योदय के नाम पर भाजपा ने गरीबों के लिए जिन पांच योजनाओं का ऐलान किया है, उनका ग्राउंड पर असर देखने को मिल सकता है। आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू की गई ‘चिरायु’ योजना में हरियाणा के चौदह लाख नये परिवारों को जोड़ने का ऐलान करके भाजपा ने अपना चुनावी एजेंडा भी स्पष्ट कर दिया है। पांच लाख रुपये तक सालाना परिवार को मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने वाली यह योजना पहले से ही ग्राउंड पर चर्चा में है।

एक लाख से भी कम सालाना आय वाले गरीब परिवारों पर फोकस करते हुए उनके लिए ‘हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड’ का गठन होगा। ऐसे परिवारों को रोजगार में भी मौके मिलेंगे और स्व-रोजगार के लिए सरकार उनके लिए कर्ज का भी प्रबंध करेगी। इसी तरह से अंत्योदय परिवार के लोगों के लिए दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना लांच करके सरकार ने दूध उत्पादन को तो बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ा ही दिया है। साथ ही, इसके जरिये लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। ऐसे परिवारों को सहकारिता यूनियन के मूल्य से 10 रुपये प्रति लीटर अधिक देने का ऐलान करना स्पष्ट करता है कि सरकार गरीबों के सहारे हैट्रिक लगाने की जुगत में है। वहीं एक लाख रुपये तक सालाना आय वाले परिवारों के बुजुर्गों को मुफ्त बस यात्रा की योजना भी चुनावी ही मानी जाएगी। सालाना 1000 किमी तक बुजुर्ग मुफ्त बस यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें बाकायदा स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे।

धर्म कार्ड भी चलेगा

राम मंदिर निर्माण भाजपा का बड़ा चुनावी एजेंडा रहा है। इस मुद्दे पर भाजपा ने पहले भी कई बार चुनाव लड़े हैं। अब चूंकि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हो चुका है और 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। ऐसे में भाजपा इस बार के लोकसभा चुनावों में इस मुद्दे को जोर-शोर से भुनाएगी।

हरियाणा द्वारा शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना भी इसी का हिस्सा है। इसके तहत 1 लाख 80 हजार रुपये तक सालाना आय वाले परिवारों के 69 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को एसी ट्रेन में अयोध्या और वाराणसी आदि तीर्थों का भ्रमण करवाया जाएगा।

सीएम को लिख सकेंगे पोस्टकार्ड

लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के लिए शुरू की गई ‘सीएम विंडो’ से इतर एक और नया फार्मूला अब भाजपा ने निकाला है। करनाल सम्मेलन में पहुंचे सभी लाभार्थियों को एक थैला दिया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चंडीगढ़ आवास के पते के साथ पोस्टकार्ड भी है। यह पोस्टकार्ड आम लोगों को सीधे मुख्यमंत्री के साथ कनेक्ट करेगा। लोग अपने मन की बात, शिकायत, परेशानी या समस्या के अलावा सुझाव भी सीधे मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के जरिये भेज सकेंगे। इसे सीएम खुद पढ़ेंगे और हर पत्र पर एक्शन लिया जाएगा।

फैसलों पर मुहर

गांवों को लालडोरा मुक्त कर मालिकाना हक देने की योजना, मैरिट पर नौकरियां, समान विकास आदि का शाह ने विशेष तौर पर जिक्र किया। मुख्यमंत्री की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि मनोहर के नौ वर्षों के कार्यकाल में हरियाणा में बड़ा बदलाव आया है। हर क्षेत्र में अग्रणी हरियाणा को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाने में मनोहर का अहम रोल रहा। उन्होंने कई ऐसी योजनाओं का जिक्र किया, जिनका दूसरे राज्यों व केंद्र ने भी अनुसरण किया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ओमप्रकाश चौटाला पर हमला कर शाह ने चुनावी आगाज करते हुए स्पष्ट कर दिया कि भाजपा पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनावों में उतरने जा रही है।