भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत के लखनऊ में किसान आंदोलन की धमकी के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है। यूपी बीजेपी ने राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए एक कार्टून ट्वीट किया है। इस कार्टून में किसी का नाम नहीं लिखा गया है लेकिन इसमें इस्तेमाल की गई भाषा से योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। बीजेपी ने कार्टून ट्वीट कर कैप्शन दिया है- ओ भाई जरा संभलकर जाइयो लखनऊ में।
इस कार्टून में राकेश टिकैत वाली छवि जैसे शख्स को दिखाया गया है जिसके कंधे पर किसान आंदोलन का भार है। उनमें एक शख्स कहता है, ‘सुना लखनऊ जा रहे तुम, किमें पंगा न लिए भाई। योगी बैठ्या है बक्कल तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे।’ इस शख्स पर बाहुबली लिखा है।

‘किसान अपनी कुदाली से बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगा’
यूपी बीजेपी के इस ट्वीट पर जबरदस्त बवाल हो रहा है। यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने लिखा, ‘दुःखद। किसानों का अपमान। सत्ता का अहंकार सर चढ़ चुका है लेकिन यही किसान अपनी कुदाल से बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगा।’

‘क्या कोई यूपी या लखनऊ में प्रदर्शन नहीं कर सकता’
सौरभ कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आपका क्या मतलब है, क्या एक किसान लखनऊ या यूपी में प्रदर्शन नहीं कर सकता, ‘योगी बैठा है…’ आप लोग एक व्यक्ति के विरोध करने का अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं जबकि आप जानते हैं कि किसान बिल किसानों के ही पक्ष में नहीं है। ये किसान बिल सिर्फ निजी संगठनों के मुनाफा कमाने के लिए हैं।’
एक यूजर ने लिखा, ‘जिस तरह से कार्टून में दिखाया गया है बीजेपी का किसानों के प्रति यही मानसिकता है।’ कुमार अजय नाम के यूजर ने लिखा, ‘अगर यही डर होता तो आपात काल में कल्याण सिंह, जॉर्ज फर्नांडिस, अटल बिहारी, आडवाणी जी आदि नेता होते ही न। इसलिए डरवाइए न बातचीत कीजिए।’

‘यूपी में अराजकता के लिए जगह नहीं’
कुछ विरोध कर रहे हैं तो कुछ बीजेपी के समर्थन में लिख रहे हैं। समर्थन करने वाले यूजर्स का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाने वाले और लोगों को भड़का के गुंडई करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
क्या कहा था राकेश टिकैत ने?
सोमवार को लखनऊ पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा था कि ‘अब लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जाएगा। जिस तरह दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही यहां के सारे रास्ते किसानों की ओर से सील किए जाएंगे। हम इसकी तैयारी करेंगे।’ उन्होंने बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा था, ‘राकेश टिकैत ने कहा जब तक तीनों कानून वापस नहीं होते, तब तक किसान आंदोलन वापस नहीं होगा। लखनऊ को भी दिल्ली बना देंगे। लखनऊ के चारों तरफ के रास्तों का भी वही हाल होगा जो दिल्ली में हुआ है।’