महंत बालकनाथ राजस्थान के अलवर से सांसद हैं। साथ ही, मस्तनाथ मठ के महंत होने के नाते उनकी सामाजिक कार्यों में खासी भागीदारी रहती है। पार्टी हाईकमान ने करीब चार माह पहले एकाएक बाबा बालकनाथ को राजस्थान भाजपा का उपाध्यक्ष बनाकर पार्टी में उनका कद बढ़ा दिया और विधानसभा सीट के लिए टिकट दिया गया है।
भाजपा राजस्थान की सियासत का किला हर हाल में जीतना चाह रही है। इसके लिए उसने फायर ब्रांड और युवा चेहरे के तौर पर बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालकनाथ को राजस्थान के विधानसभा चुनाव में उतार दिया है। राज्य की सियासत में उनकी नई पारी को धमाकेदार बनाने के लिए टिकट देने के दो दिन बाद बुधवार को भाजपा के चुनावी चाणक्य अमित शाह मठ के कार्यक्रम में रोहतक पहुंच रहे हैं। इसी आयोजन में वीरवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
महंत बालकनाथ को तिगारा विधानसभा सीट से टिकट मिला
महंत बालकनाथ राजस्थान के अलवर से सांसद हैं। वह विकास कार्यों की मौके पर पड़ताल और लोगों की समस्याओं का हल निकालने के लिए अफसरों को मौके पर बुलाने के कारण चर्चा में रहते हैं। साथ ही, मस्तनाथ मठ के महंत होने के नाते उनकी सामाजिक कार्यों में खासी भागीदारी रहती है। पार्टी हाईकमान ने करीब चार माह पहले एकाएक बाबा बालकनाथ को राजस्थान भाजपा का उपाध्यक्ष बनाकर पार्टी में उनका कद बढ़ा दिया। इसके बाद जिस दिन राजस्थान के चुनाव घोषित हुए उन्हें तिगारा विधानसभा सीट से टिकट देकर एक और संदेश दे दिया।
बाबा मस्तनाथ की समाधि पर स्वर्णकलश की स्थापना और महंत चांदनाथ के आठमान भंडारा कार्यक्रम में आरएसएस और भाजपा के दिग्गजों के साथ धर्मगुरुओं की मौजूदगी बड़ा संदेश देने की कोशिश है। इसीलिए पार्टी से धर्मेंद्र यादव और योगी आदित्यनाथ के अलावा योगगुरु बाबा रामदेव और जूना अखाड़ा के अवधेशानंद गिरि भी दो दिन के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।