पंजाब कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी अंदरूनी कलह, जानिए क्या है पूरा मामला

Parmod Kumar

0
348

पंजाब विधानसभा चुनाव के दिन नज़दीक आते ही सियासी दलों में दरार पड़ने की भी ख़बर सामने आने लगी है। पंजाब कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी अंदरूनी कलह का शिकार हो रही है। दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी आलाकमान से लगातार सीएम पद के दावेदार की घोषणा करने की मांग कर रहे हैं लेकिन इनकी बातों को आलाकमान ज़्यादा तवज्जोह नहीं दे रही है। यही वजह है कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में असंतोष पनप रहा है। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनावी रण में उतर चुकी है लेकिन अभी तक सीएम पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

AAP में अंदरूनी कलह

आम आदमी पार्टी की तरफ़ से सीएम का चेहरा घोषित नहीं करने की वजह से कई विधायकों में खासा नाराजगी देखने को मिल रही है। सियासी गलियारों में यह चर्चाएं तेज हो गई हैं कि अगर आम आम आदमी पार्टी जल्द ही सीएम पद के दावेदार की घोषणा नहीं करती है तो पंजाब में आम आदमी पार्टी में बगावती सुर तेज़ हो सकते हैं। हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विरोध के लिए आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने एक कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में पार्टी के ही कई विधायक नहीं पहुंचे। यहाँ तक की पार्टी के विधायकों के समर्थक तक इस कार्यक्रम में नहीं आए।

रुपिंदर रूबी ने दिया इस्तीफ़ा

पंजाब की सियासी गलियारों यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर आम आदमी पार्टी ने जल्द ही मुख्यमंत्री को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले तो कुछ और विधायक आप को अलविदा कह सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में रुपिंदर रूबी ने आम आदमी पार्टी का दामन इसलिए छोड़ दिया था कि अभी तक पार्टी ने सीएम पद के दावेदार की घोषणा नहीं की। उनका कहना था भगवंत सिंह मान सीएम पद का दावेदार घोषित कर दिया जाना चाहिए लेकिन पार्टी ने इस बात पर गौर नहीं किया। वहीं उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान अपने विधायक और सांसद की बातों को अनदेखा कर रही है। इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है।

केजरीवाल के दौरे से उम्मीदें

सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगने की वजह से आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का पंजाब दौरा रद्द किया गया है। अरविंद केजरीवाल 14 नवंबर को मोगा का दौरा करने वाले थे। उम्मीद जताऊ जा रही थी के केजरीवाल मोगा दौरे के दौरान तीसरी गारंटी योजना की घोषणा करेंगे, लेकिन अब वह पंजाब दौरे के दौरान सीएम पद के दावेदार की भी घोषणा कर सकते हैं। ऐसी संभावनाएं हैं कि अरविंद केजरीवाल 18 नवंबर को पंजाब दौरे पर आ सकते है । हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। अरविंद केजरीवाल की सोनू सूद के पैतृक शहर के दौरे को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि अब आम आदमी पार्टी सियासत में अभिनेताओं की ऐंट्री करवा सकती है। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले फिल्म अभिनेता सोनू सूद युवाओं को सलाह देने के लिए राजदूत के तौर पर आम आदमी पार्टी में शामिल भी हो चुके हैं।