स्मार्टफोन के बाद EV से मचाएगी धमाल,चीन के बाद अब यहां भी मिलेंगी Xiaomi की इलेक्ट्रिक गाड़ियां!

Parmodkumar

0
74

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में सफलता पाई है। चीन में शाओमी की कार SU7 हिट रही। अब कंपनी चीन के बाद अन्य जगहों पर भी अपनी गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने चीन के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में धूम मचा दी है। कंपनी की पहली कार SU7 सुपर-सेडान चीन में एक बड़ी हिट साबित हुई है। इसका सॉफ्टवेयर और यूजर एक्सपीरियंस इतनी अच्छी है कि फोर्ड के सीईओ भी इसके दीवाने हो गए। इसकी भारी डिमांड के कारण आज भी SU7 खरीदना मुश्किल है। साथ ही हाल ही में लॉन्च हुई YU7 इलेक्ट्रिक SUV को सिर्फ 18 घंटों में 2.4 लाख से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। चीन में तगड़ी सफलता के बाद कंपनी अब अन्य दुनिया के अन्य देशों में अपनी पकड़ बनाने की तैयारी कर रही है। शाओमी अब चीन के बाहर खासकर यूरोप के बाजार पर नजर गड़ाए हुए है।

अब दुनिया में छाने की तैयारी

कंपनी 2027 तक अपने प्रोडक्ट्स यूरोप में लॉन्च करने की योजना बना रही है। शाओमी की ऑटोमोबाइल यूनिट ने दूसरी तिमाही में 81 हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों  की डिलीवरी करके एक नया रिकॉर्ड बनाया और सिर्फ जुलाई महीने में ही 30 हजार से ज्यादा गाड़ियां बेचीं हैं।

टेस्ला से आगे निकली Xiaomi?

हाल ही में मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों ने कहा कि जिस टेस्ला से चीनी कंपनियां प्रेरित हुई थीं, वह खुद अब उनसे पीछे रह गई है। एडम जोनास के नेतृत्व वाले इन विश्लेषकों ने कहा कि “आप शाओमी YU7 की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशंस देखिए। यह फरारी या एस्टन मार्टिन SUV जैसी दिखती है, लेकिन इसकी कीमत एक टोयोटा कैमरी जितनी है।

यूरोप में लॉन्च क्यों?

Xiaomi के लिए यह अच्छा समय है। इसमें कोई दोराहे नहीं हैं, लेकिन कंपनी बाजार की हकीकत से अछूती नहीं है। चीन के ऑटो मार्केट में कई कंपनियां टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं। शाओमी ने चीनी ऑटो मार्केट में अपनी जगह बनाई है और इसे अपने इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस से भी मदद मिलती है। लेकिन, लगातार विकास के लिए इसे अन्य देशों में भी पकड़ बनानी होगी।

शाओमी के लिए यूरोप एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यहां चीनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों  पर अमेरिका की तुलना में कम टैक्स लगता है। साथ ही यहां ऐसे लोग भी हैं जो हाई-परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) को पसंद करते हैं। इसलिए कंपनी को यहां खूब ग्राहक मिल सकते हैं।

कितनी होगी गाड़ियों की कीमत?

फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कौन-से मॉडल यूरोप में लॉन्च होंगे, लेकिन उम्मीद है कि SU7 और YU7 दोनों को लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही उनकी कीमत क्या होगी, यह भी अभी पता नहीं है। लेकिन अगर हम Xiaomi की रणनीति देखें, तो यह उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देने के लिए कीमतें कम रखेगी, जैसा उसने चीन में किया और यह रणनीति अभी तक काम आई है।