सिरसा से पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर को बीजेपी में शामिल करवाने के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बहुत कम लोग जानते हैं कि अशोक मेरा भांजा है, दरअसल, उनकी माता जी मेरी बहन है, मेरे गांव से है, इससे पहले रोहतम में आयोजित कबीर जयंती कार्यक्रम में सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल ने भी कहा था कि मनोहर लाल मेरे मामा है, लोग इनको खट्टर चाचा कहते हो लेकिन मैं इनको मामा कहा करूंगी, उसके बाद सीएम ने स्टेज पर ही अपनी भांजी को शगुन दिया, सुनीता दुग्गल बोली कि आज मेरा मामा मुझे हेलीकॉप्टर में बिठा कर दिल्ली से लाया है? अब भांजा और भांजी में किसकी नैया पार लगाएंगे मनोहर लाल, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|