सिरसा लोकसभा में करारी हार के बाद अब विधानसभा चुनाव में अपने पिछले उम्मीदवार बदलने के मूड में भाजपा नजर आ रही है, अभी से सर्वे शुरू हो चूका है, माना ये जा रहा है कि सिरसा लोकसभा में सभी 9 सीटों पर उम्मीदवार बदलने की तैयारी चल रही है, इनमे से अधिकतर सीटों पर नए नाम भी खोज लिए हैं जबकि कई सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है, सूत्रों की माने तो सिरसा से प्रदीप रातुसरिया, डबवाली से आदित्य चौटाला, फतेहाबाद से धुडाराम, टोहाना से सुभाष बराला और नरवाना से संतोष रानी की जगह नया चेहरा तलाश किया जा रहा है, इसी तरह रानियां से रामचंद्र कंबोज की जगह रणजीत सिंह चौटाला, ऐलनाबाद में गोबिंद कांडा की जगह मीनू बेनीवाल, कालांवाली से बलकौर सिंह की जगह राजेंदर देसूजोधा, रतिया से लछमन नापा की जगह सुनीता दुग्गल को चुनाव लड़वाया जा सकता है, ऐसा इसलिए हो रहा है कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र से एक भी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज नहीं की, इसलिए उम्मीदवार बदलने की तैयारी चल रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
Sirsa Loksabha में करारी हार के बाद विधानसभा में अपने चेहरे बदलेगी BJP| Vidhansabha Election 2024|
parmod kumar