हरियाणा के सिरसा में कोरोना काल के दौरान माता पिता ने अपने इकलौते बेटे को खो दिया, बेटे के चले जाने के बाद दोनों ने सिरसा की खैरपुर में स्थित शिवपुरी को मोक्ष वाहन दान में दे दिया, जब उनसे पुछा गया तो रोने लगे, कहने लगे की एक बेटा था, वही चला गया, अब पैसे का क्या करेंगे? ये पीड़ा सुनकर समाजसेवी अमीर चावला भी रोने लगे, देखिये इस परिवार की पूरी पीड़ा, अब इस गाडी से यहां से 15किलोमीटर तक ये गाड़ी सेवा कर सकेगी, देखिये ये वीडियो














































