हरियाणा के सिरसा में आज देर शाम को जेल में बंद पांचों किसानों को रिहा कर दिया है, पांचों किसानों का पक्के मोर्चे पर जोरदार स्वागत किया गया, रिहाई के बाद बलदेव सिरसा ने सिरसा के एसपी पर निशाना साधा है, केस रद्द करने को लेकर दिया बड़ा बयान, जब झोटा मरेगा तो चिचड़ अपने आप मर जायेंगे, मेरे ऊपर कई केस दर्ज हैं, यहां तक एनआइऐ का भी नोटिस है, दिल्ली में मुकदमे दर्ज हैं, क्या करेंगे मेरा, अब अलग कदम संसद मार्च का रहेगा, मुझे घर नहीं अब दिल्ली जाना है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिं
किसानों की रिहाई के बाद बलदेव सिरसा का ऐलान, झोटा मरेगा तो चिचड़ अपने आप मर जायेंगे!
Parmod Kumar












































