ट्विटर अकाउंट लॉक होने के बाद कांग्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए सरकार पर निशाना साधा।

Parmod Kumar

0
358

कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को ट्विटर इंडिया ने लॉक कर दिया है. ऐसी स्थिति में काग्रेस ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया है. पार्टी ने गुरुवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी और पांच अन्य नेताओं के खिलाफ ट्विटर का सेलेक्टिव एक्शन. सुबह कांग्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था, जिसमें बताया गया था कि ट्विटर नियमों का उल्लंघन किया गया है.

कांग्रेस ने लिखा, “मोदी जी, आप कितने डरे हुए हैं? याद रहे कांग्रेस पार्टी ने हमारे देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, केवल सत्य, अहिंसा और लोगों की इच्छा से से लैस. हम जीत गए, हम फिर से जीतेंगे.”

ट्विटर के हैल्प सेक्शन के मुताबिक, किसी भी लॉक अकाउंट का मतलब है कि यूजर उस अकाउंट से ट्वीट नहीं कर सकता. हालांकि अपने फॉलोअर्स को सीधे मैसेज भेज सकता है. यूजर अपने अकाउंट से ट्वीट, रीट्वीट, लाइक, कमेंट नहीं कर पाएगा. इसके साथ ही केवल फॉलोअर ही उसके पिछले ट्वीट देख पाएंगे.

ट्विटर ने नहीं दिया कोई जवाब

कांग्रेस का अकाउंट लॉक होने पर ट्विटर ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. कांग्रेस के हैंडल के खिलाफ एक्शन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एक नोटिस से शुरू हुआ था, जिसने ट्विटर को राहुल गांधी के पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया था. लॉक किए गए हैंडल से कांग्रेस की तरफ से उग्र प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें विपक्षी दल के खिलाफ ट्विटर को धमकाने का आरोप लगाया गया.

पार्टी का हमला जारी

आज सुबह पार्टी के सेक्रेट्री इंचार्ज ऑफ कम्युनिकेशन प्रणव झा ने प्रधानमंत्री मोदी, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और ट्विटर प्रमुख जैक डोर्सी को टैग करते हुए भी एक ट्वीट किया. लोकसभा सांसद शशि थरूर ने स्वीकार किया कि ट्विटर कानून के मुताबिक काम कर रहा है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी ऑटोमैटिक रूप से अकाउंट को लॉक करना एक चरम कदम है. आईटी पैनल के प्रमुख ने कहा कि राहुल गाधी की जगह भयानक अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ एक्शन की जरूरत है.