वेरिफिकेशन के बाद आपको फिर से गैस सिलेंडर में सब्सिडी मिलने लगेगी।

Parmod Kumar

0
279

कोरोना महामारी के कारण सभी का व्यवसाय या नौकरी प्रभावित हुई है और आय में कमी आई है। इस महामारी के चलते हमें अपने खान-पान में भी ज्यादा ध्यान देना पड़ रहा है और इसका असर हमारी जेब पर भी पड़ा है। इस बीच तेल और घरेलू की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। कोरोनाकाल से पहले सरकार की अपील पर कई लोगों ने घरेलू गैस की सब्सिडी छोड़ दी थी, ताकि सभी लोगों को इसका फायदा मिल सके। उस समय गैस की कीमतें कम थी और लोग आसानी से उसका खर्चा उठा पा रहे थे, पर अब यह सिलेंडर सभी को महंगा लगने लगा है। ऐसे में अगर आपने भी सब्सिडी छोड़ी थी और अब आपको इसकी जरूरत है तो आप बड़ी आसानी से इसे फिर से हासिल कर सकते हैं अगर आप LPG सिलेंडर पर मिल रही सब्सिडी का लाभ फिर से लेना चाहते हैं तो आपको अपनी गैस एजेंसी में जाकर एक लेटर देना होगा, जिसमें सब्सिडी दोबारा शुरू करने की मांग करनी होगी। इस एप्लीकेशन के साथ एक आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, गैस कनेक्शन के पेपर्स और इनकम प्रूफ की कॉपी लगाकर इसे गैस एजेंसी में जमा कर दें। अब आपको एजेंसी की तरफ से एक फॉर्म मिलेगा, जिसे तुरंत भरकर जमा करना होगा। गैस एजेंसी जांच करेगी और सारे रिकॉर्ड सही होने पर लगभग एक हफ्ते में आपकी सब्सिडी फिर से शुरू कर दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने गैस डीलर से मिल बात कर सकते हैं।

किन लोगों को मिलती है LPG सब्सिडी

सब्सिडी का फायदा उन्हीं लोगों को मिलता है जिनका सालाना कमाई 10 लाख रुपये तक होती है। LPG ग्राहकों को गैस सब्सिडी का सीधा लाभ देने के लिए सरकार ने उनके गैस कनेक्शन को बैंक खाते और आधार कार्ड से लिंक कराया है। तेल कंपनियां हर सिलेंडर पर सिलेंडर सब्सिडी की रकम लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजती हैं। इसमें आपको शुरुआत में तो सिलेंडर उसी कीमत पर मिलता है, पर बाद में सब्सिडी मिलने से राहत मिल जाती है। सभी जरूरतमंदों को गैस सब्सिडी का फायदा दिलाने के लिए सरकार ने ‘गिव इट अप’ अभियान शुरू किया था। इस अभियान में लोगों से अपील की गई थी कि अगर वो बिना सब्सिडी के रसोई गैस खरीदने में सक्षम हैं तो सब्सिडी छोड़ दें। इसके बाद कई लोगों ने LPG सब्सिडी छोड़ दी थी। हालांकि, गैस के दाम तेजी से बढ़ने के बाद इन लोगों को फिर से सब्सिडी की जरूरत महसूस हो रही है।