शादीशुदा गर्लफ्रेंड की जिद से परेशान होकर प्रेमी ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिये। हत्या से पहले कई दिनों तक आरोपी ने दृश्यम मूवी और दूसरी कई क्राइम सीरीज देखी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी हत्यारा लगातार अधिकारियों को गुमराह कर रहा है और जुर्म कबूल करने के 6 दिन बीतने के बाद भी महिला की डेडबॉडी नहीं मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से सच्चाई उगलवाने के लिए उसका नार्काे टेस्ट करवाया जाएगा। दरअसल, नागौर के रीको एरिया में 2 फरवरी को एक महिला के कुछ कपड़े और बॉडी पार्ट्स मिले थे। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि ये कपड़े और शरीर के हिस्से 22 जनवरी को गायब हुई मुंडासर गांव की रहने वाली गुड्डी (30) के हैं।महिला के परिवार ने 24 जनवरी को इस संबंध में एक शिकायत दी थी, लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि, बाद में डेरवा गांव (नागौर) से गुड्डी के प्रेमी अनोपा राम जाट को हिरासत में ले लिया गया।
उलझाता रहा पुलिस को, पुलिस उलझती रही
3 फरवरी शुक्रवार को श्रीबालाजी पुलिस की कस्टडी में अनोपा राम ने कबूल किया कि- 22 जनवरी को सुबह 10 बजे भदवासी स्टैंड से मैं गुड्डी को बाइक पर नागौर शहर की तरफ लेकर गया। मैंने केंद्रीय विद्यालय के पीछे ले जाकर औजार से उसका मर्डर कर झाड़ियों में फेंक दिया। उसने बताया कि गुड्डी उस पर शादी का दबाव बना रही थी इसलिए मार डाला। कहा कि गुड्डी की लाश बालवा रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के पीछे जंगल में पड़ी हुई है। उसकी निशानदेही पर 50 पुलिसकर्मी, एक स्निफर डॉग और एफएसएल की टीम ने 2 किलोमीटर एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाकर खाक छानी। यह वही एरिया था जहां महिला के कपड़े मिले थे। कई घंटे चले सर्च अभियान में पुलिस को कुछ नहीं मिला।
अभी तक हुई प्रारंभिक जांच में पुलिस लगातार आरोपी से शव के बारे में जानकारी जुटा रही है, लेकिन जब शव बरामद नहीं हुआ तो आखिर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 11 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।पड़ताल में सामने आया कि मर्डर से पहले आरोपी ने कई क्राइम सीरीज देखी थी। मोबाइल पर दृश्यम मूवी भी देखी और इसके बाद गुड्डी का मर्डर प्लान किया। मर्डर से लेकर उसका शव ठिकाने लगाने तक का प्लान उसे क्राइम सीरीज से मिला। यहीं कारण रहा कि पुलिस ने 2 किलोमीटर तक झाड़ियों में SFL एक्सपर्ट और स्निफर डॉग की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया और कभी 308 फीट के गहरे संकड़े कुएं में दिल्ली-अजमेर से NDRF-SDRF की टीमों को उतारा, लेकिन पुलिस पता नहीं लगा पाई। इसके बाद बताया कि उसने बॉडी को गाड़ दिया, इसके बाद भी पुलिस अभी तक ये जानकारी नहीं जुटा पाई कि आखिर गुड्डी का शव कहां और किस जगह है।
8वीं पास है हत्यारा
नागौर के डेरवा (नागौर) गांव में कारपेंटर का काम करने वाले अनोपा राम की 2020 में शादी हुई थी। पत्नी बीएड है और भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है। कारपेंटर के काम से वह गांव-गांव जाता रहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मुंडासर (नागौर) गांव में रहने वाली शादीशुदा महिला गुड्डी (30) से हुई। अनोपा और गुड्डी दोनों निसंतान थे। गुड्डी की शादी 10 साल पहले मुंडासर के किसनाराम से हुई थी। अनोपा और गुड्डी एक दूसरे को दिल दे बैठे। गुड्डी ससुराल मुंडासर से अपने पीहर बालासर आती-जाती तो अनोपा राम से मिलती थी। नागौर पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक कई साल से दोनों का अफेयर चल रहा था। वह चाहती थी कि अनोपा राम अपनी पत्नी को छोड़ दे और उसके साथ शादी कर ले। गुड्डी लगातार उस पर शादी करने का दबाव बढ़ाती चली गई। परेशान होकर अनोपा राम ने तय किया कि वह गुड्डी को रास्ते से हटा देगा। पुलिस ने अनोपा राम से सख्ती से पूछताछ की तो उसने नई कहानी बनाई- 22 जनवरी को गुड्डी का रीको एरिया में मर्डर करने के बाद 7वें दिन मैं वापस उसी जगह गया। मैंने गुड्डी के शरीर के अवशेष को बोरे में भरा और बाइक पर ले जाकर डेरवा गांव के कुएं में पटक दिया।
कुएं से पानी के सिवा कुछ नहीं निकला
इसके बाद अनोपा राम के बयान के मुताबिक पुलिस डेरवा गांव में उस पुराने जर्जर 308 फीट गहरे कुएं तक भी पहुंच गई जो चारों तरफ से टीलों से घिरा था। पुलिस ने 3, 4 और 5 फरवरी तक कुएं में सर्च अभियान चलाया। इसके लिए बीकानेर से मोटर मंगवाकर पानी निकाला गया। अजमेर से एसडीआरएफ की टीम के 12 सदस्यों को बुलाया गया। उन्हें जब सफलता नहीं मिली तो दिल्ली से एनडीआरएफ की 20 लोगों की टीम को बुलाया। तीन दिन तक पुलिस कुएं में ही उलझी रही, लेकिन कुएं से पानी के अलावा कुछ नहीं निकला।
अब बोला- जहां मारा था, वहीं दफना दिया
सोमवार 6 फरवरी को पुलिस ने डेरवा गांव के कुएं में सर्च अभियान खत्म कर दिया। अब अनोपा राम तीसरा झूठ बोल रहा है। उसने नई कहानी गढ़ी है। उसका कहना है कि न फेंका, न कुएं में डाला, उसने गुड्डी का शव जमीन में गाड़ दिया है। सोमवार को दिए बयान में अनोपा राम ने कहा कि वारदात के 7 दिन बाद वह वापस मौके पर पहुंचा और गुड्डी के शव को वहीं दफना दिया। हालांकि, उसके बयान पर पुलिस अब भी शव की तलाश कर रही है, लेकिन यह भी जान चुकी है कि आरोपी पुलिस को भटका रहा है।
11 फरवरी तक रिमांड पर
सीओ विनोद कुमार सीपा ने कहा- आरोपी बड़ा शातिर है। कपड़े-बाल और जेवरात सहित गुड्डी का मोबाइल मिल चुका है। मारने की बात भी उसने स्वीकार कर ली है, शव बताने को लेकर उलझा रहा है। उम्मीद है जल्द बताएगा। पिछले 5 दिन से वह लगातार पुलिस कस्टडी में है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 11 फरवरी तक रिमांड पर लिया है। नागौर एएसपी राजेश मीना ने बताया- अनोपा राम से अब तक हुई पूछताछ में साफ हो चुका है कि गुड्डी का मर्डर उसी ने किया है। पुलिस को ऐसे सबूत भी मिले हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है। गुड्डी के लापता होने से अब तक सीसीटीवी में भी आरोपी आता-जाता दिखा है।