सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जलस्तर बढ़ने के साथ ही नदी पर पड़ने वाले करीब 40 गांवों के किसानों की चिंता भी बढ़ गयी है, जगह जगह पुलिस को लगाया गया है, इसके साथ जेसीबी भी लगा दी गयी है, अगर कहीं भी लीकेज होती है तो उसको तुरंत पाटा जाये, गुहला चीका में अभी 82 हजार क्यूसिक से ज्यादा पानी सिरसा की तरफ बढ़ रहा है, अगले 24 घंटों परीक्षा की घड़ी है, प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, ठीकरी पहरा शुरू कर दिया है, पिछली बार जिस पॉइंट पर घग्गर टूटी वही से ताजा अपडेट, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
फिर बढ़ा Ghaggar में पानी| गुहला पहुंचा 82 हजार क्यूसिक पानी| अगले 24 घंटे परीक्षा की घड़ी| Alert|
lalita soni