हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में फिर धयानाकर्षण प्रस्ताव को लेकर इनेलो विधायक और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भिड़ गए, ये प्रस्ताव बाजरा की फसल ख़राब होने और उसका मुआवजा देने को लेकर लाया गया था, इस प्रस्ताव में प्र्शन पूछने से पहले अभय चौटाला ने अपने चाचा रणजीत सिंह और भतीजे दुष्यंत चौटाला पर तंज कस दिया, कहा कि ये झूठ बोलते हैं, इस पर दुष्यंत चौटाला ने स्पीकर के सामने कड़ा ऐतराज़ भी जताया, दुष्यंत चौटाला के जवाब देने से पहले ही अभय चौटाला सदन से चले गए, देखिये ये पूरा वीडियो
विधानसभा में फिर चाचा-भतीजा आमने सामने| Abhay Choutala बोले| ये झूठ बोलता है| Dushyant Choutala|
lalita soni