इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने सिरसा में आयोजित वर्कर मीटिंग में किये एक साथ बड़े खुलासे, बोले: जेजेपी ने चौधरी देवीलाल की नीतियों को गिरवी रखा, अगर दस एम्एलए मेरे पास होते तो मैं उप मुख्यमंत्री का पद नहीं लेता, मैं अपनी मांगे मनवाता, देखिये कैसे दुष्यंत चौटाला पर साधे निशाने, ‘खोपर’ और ‘सौदा किमे नी’ पर भी खुलकर बोले, खुद के दादा की जात भी नहीं पूछी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
अगर 10 एम्एलए मेरे पास होते तो मैं उप मुख्यमंत्री का पद नहीं लेता: अभय सिंह चौटाला
Parmod Kumar