अग्निवीर कर सकते हैं सीएस कोर्स, 12वीं के बाद किसी भी उम्र में बन सकते हैं कंपनी !

parmod kumar

0
60

इंस्टीट्यूूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज आफ इंडिया (आइसीएसआई) की ओर से रविवार को राज्य स्तरीय कान्फ्रेंस का आयोजन वीआइपी रोड स्थित होटल बेबीलान इंटरनेशनल में किया गया। आयोजन में शामिल इंस्टीट्यूट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. नरसिम्हन ने बताया कि उद्योगों में लगातार कंपनी सचिव की मांग बढ़ रही है। कंपनी के कानूनी प्रबंधन का काम कंपनी सचिव (सीएस) का होता है।

 

सीएस, चार्टर्ड एकाउंटेंट से अलग है। बी. नरसिम्हन ने बताया कि कंपनी सचिव का कोर्स  युवाओं के लिए बिल्कुल निशुल्‍क है।  में सेवा निवृत्ति के बाद युवा कंपनी सचिव की पढ़ाई निशुल्‍क कर सकते हैं।