होम जीवन शैली अगर आप भी त्योहार का मज़ा दोगुना करने चाहते है, तो बनाये...
Festival

अगर आप भी त्योहार का मज़ा दोगुना करने चाहते है, तो बनाये ये सेहतमंद काले-सफेद तिल के लड्डू

Rajni Bishnoi

0
405

तिल के लड्डू का स्वाद और खुशबू दोनों ही मुंह में पानी लाने का काम करते हैं और ये मिठाई खासतौर से मकर संक्राति की पहचान होती है। वैसे तो इसे बनाना आसान होता है लेकिन अगर आप नहीं जानते तो बिना देर किए आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

लोहड़ी और मकर संक्राति के अवसर पर लगभग हर घर में तिल और गुड़ के लड्डू खासतौर से बनाए जाते हैं। सफेद या काले तिल से बने ये लड्डू स्वाद में तो अच्छे लगते ही हैं साथ ही ये सर्दियों में आपकी बॉडी गर्म रखने का भी काम करते हैं। काले और सफेद तिल दोनों ही राइबोफ्लेविन, नियासिन, थायमिन, जिंक, कॉपर, मैंगनीज, मैग्नीशियम, प्रोटीन, फाइबर, फॉस्फोरस और आयरन के बेहतरीन स्रोत हैं। डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए तिल के बीज बहुत ही फायदेमंद होते हैं। ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं। इन्हें खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं। ये हार्ट के लिए भी बहुत हेल्दी होता है। पाचन सुधारने के साथ ही उसे दुरुस्त रखता है। इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल कम करने, समय से पहले चेहरे पर नज़र आने वाली झुर्रियों को रोकने और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की संभावनाओं को भी दूर करने में कारगर है तिल का सेवन।

ऐसे बनाएं सफेद और काले तिल के जायकेदार लड्डू

सामग्री

1 कप सफेद तिल, 1 कप काले तिल, 1 कप गुड़, 1 टीस्पून देसी घी, 1/4 छोटी चम्मच इलायची पाउडर

विधि

-सबसे पहले एक भारी तले की कड़ाही में धीमी आंच पर सफेद और काले तिल को अलग अलग तब तक भूनें जब तक कि उनमें से अच्छी खुशबू न आने लगे।

-भुने हुए तिल को एक प्लेट में रख दें। और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें।

-इसके बाद सफेद तिल को दरदरा पीस लें।

-कड़ाही में देसी घी गरम करें, गुड़ डालें और इसे पिघलने तक चलाते रहें।

-अब सफेद तिल का पाउडर, काले तिल और इलायची पाउडर डालें, अच्छी तरह मिलाएं और आंच बंद कर दें।

-जब मिश्रण हल्का गर्म हो अपनी हथेलियों को तेल लगाकर चिकना करें और लड्डू बनाना शुरू करें।

मिश्रण ठंडा होने  पर लड्डू बनाना मुश्किल होता है इसलिए बीच बीच में आपको  मिश्रण गरम करने की जरूरत पड़ेगी।तो इस तरीके से बना सकते हैं आप टेस्टी सफेद और काले तिल के लड्डू।