सिरसा में इमीग्रेशन सेंटर संचालक ने लक्क्ड़वाली के युवक बिट्टू को अर्मेनिया में भेजने के 6 लाख रूपये लिए थे, उसको वर्क वीजा की जगह ट्यूरिस्ट वीजा दे दिया था, उसके बाद वह वहां जाकर फंस गया था, बिट्टू के दोस्तों ने इमीग्रेशन संचालक को पुलिस को सौंप दिया था, उसके बाद इंस्टाग्राम से लाइव होकर बिट्टू की बात करवाई थी, आज फिर एक अन्य एजेंट को युवाओं ने पुलिस को सौंप दिया था, बाद में पुलिस ने बिट्टू के परिजनों से इमीग्रेशन संचालक के बीच छह लाख रूपये में समझौता करवा दिया, अब इमीग्रेशन संचालक बिट्टू को सुरक्षित घर भिजवाएगा और छह लाख रूपये दे दिए हैं, ये पूरा काम एएसआई रत्न सिंह ने करवाया, देखिये ये वीडियो