अग्रोहा ब्लाॅक में 20 महिलाओं को दिया ट्रैक्टर प्रशिक्षण, 26 जनवरी को परेड में लेंगी हिस्सा

Rajni Bishnoi

0
380

लांधड़ी टोल पर शनिवार को धरने का नेतृत्व किसान नेता अजय धुंधवाल कुलेरी, कांग्रेस नेता भव्य बिश्नोई, गुलजार सिंह काहलो, किसान सभा के महासचिव विनोद गोदारा ने किया। लांधड़ी टोल पर सर छोटू राम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। पंजाब के गायकार हरविंदर सिंह सिंधु ने ने भी अपनी प्रस्तुति दी। किसान नेताओं ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च तो आंदोलन का एक ट्रेलर है।

26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में भाग लेंगी महिलाये

फिल्म तो 26 जनवरी को बनेगी। जिसको देखकर मोदी, अंबानी, अडानी के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएंगी। मोदी सरकार 26 जनवरी से पहले तीनों काले कानून को वापस लेकर किसानों के हित के लिए कानून बनाए। अग्रोहा ब्लाॅक में 20 महिलाओं को ट्रैक्टर प्रशिक्षण दिया गया। जो 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में भाग लेंगी।

इस मौके पर जिला पार्षद सत्यवान नैन, संदीप जांगड़ा मीरपुर ,संदीप सिवाच, राजेश गोदारा, विजय पूनिया,बबलू गोदारा, सरपंच चंद्रभान मीरपुर, महावीर पुनिया, राजेंद्र मिठारवाल, विनोद माल, रामपत ठसका, सेवानिवृत्त डीएसपी जगबीर सिंह, अजय जोहर, मक्खन लाल मीरपुर ,सुरेंद्र गोदारा ,कामरेड सुरेश दुर्जनपुर , कृष्ण बली, दिनेश धुंधवाल, महावीर चश्मा, मेवा सिंह गोदारा ,राजेश मलिक ,शिवकुमार मुंड आदि मौजूद थे।

रामायण टोल पर दो किसान क्रमिक अनशन पर बैठे

रामायण टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने पर सर छोटू राम जयंती मनाई गई। इस दौरान दो किसान क्रमिक अनशन पर बैठे। रामबिलास जांगड़ा व मनु रामायण क्रमिक अनशन पर बैठे। धरने की अध्यक्षता सोमबीर भगाना ने की। इस दौरान रघुबीर खरड़, राजपाल नियाना, जयसिंह रायपुर, सुखबीर पहलवान, अमित रामायण, रघुबीर मिर्जापुर, वीरेंद्र मलिक, भूपेंद्र सरपंच खोखा, नरेंद्र सेहरावत व अन्य किसान उपस्थित रहे।