बहादुरगढ़ में फिर हुई हवा जहरीली, 334 पर पहुंचा एक्यूआई लेवल…लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

lalita soni

0
46

 

the air is poisonous again in bahadurgarh

बहादुरगढ़ में हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। वातावरण में पीएम 2.5 का लेवल 334 पर पहुंच गया है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं शहर के चारों तरफ टूटी हुई सड़कों के कारण भी हवा में धूल उड़ रही है।

बहादुरगढ़ नगर परिषद, एचएसवीपी और एचएसआईआईडीसी पर प्रदूषण विभाग द्वारा जुर्माना लगाने के बावजूद भी विभाग नहीं जागे हैं। सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा। इतना ही नहीं बहादुरगढ़ को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे नेशनल हाईवे यूईआर पर भी नियमों की अनदेखी की जा रही है। जिसकी वजह से हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। लोगों की आंखों में जलन हो रही है। तो वहीं सुबह सवेरे सैर करने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है।

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इस वक्त एनजीटी की सिफारिश पर ग्रेप-2 लगा हुआ है। जिसके तहत इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी भी जगह डीजल जनरेटर चलाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। झज्जर जिले के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह का कहना है कि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। अगर कोई विभाग कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।