हवा से बनेगा पीने का साफ पानी, रेगिस्तान में भी प्यास बुझाएंगी ये 7 कंपनियां, देखें कैसे काम करती है इनकी टेक्नोलॉजी

parmodkumar

0
3

क्या आप किसी ऐसी मशीन की कल्पाना कर सकते हैं, जो हवा को पानी में बदल दें? दरअसल जैसे-जैसे दुनिया की आबादी बढ़ रही है वैसे-वैसे पीने के पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। बदलते पर्यावरण, अनियमित बारिश और घटते भूजल की वजह से पीनी की समस्या इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में AWG यानी कि एटमॉस्फेरिक वॉटर जेनरेटर नाम की मशीन इस समस्या का समाधान बन सकती है। यह एक ऐसी मशीन है जो सीधे हवा की नमी से पीने लायक पानी बना सकती है। रिपोर्ट के अनुसार,(REF.) यह टेक्नोलॉजी उन जगहों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जहां पीने के पानी की समस्या रहती है। चलिए दुनिया भर के उन देशों के बारे में जानते हैं, जहां कुछ कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं। गौर करने वाली बात है कि इसमें भारत का नाम भी शामिल है।

अमेरिका की AirJoule
डेलावेयर में स्थित यह स्टार्टअप AirJoule एक खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, जिसे MOF यानी कि मेटल-ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क कहते हैं। यह टेक्नोलॉजी हवा में मौजूद पानी के कणों को बेहद छोट स्तर पर सोख लेती है। इसके बाद वैक्यूम प्रक्रिया से नमी को तरल पानी में बदला जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई हानिकारक रसायन या रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल नहीं होता।

ऑस्ट्रेलिया की Aqua Ubique
ऑस्ट्रेलिया के बर्टिन्या में स्थित यह कंपनी भी हवा से पानी बनाने का काम कर रही है। इनकी खास मशीन पहले नम हवा को अंदर खींचती हैं, फिर उसे ठंडा करके पानी की बूंदें बनाती हैं। इसके बाद इस पानी को फिल्टर किया जाता है और उसमें जरूरी मिनरल मिलाए जाते हैं ताकि पानी सुरक्षित के साथ–साथ स्वादिष्ट भी हो। इस कंपनी का मुख्य लक्ष्य प्लास्टिक की बोतलों को खत्म करना और लंबी दूरी से पानी लाने पर होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करना है।

स्वीडन की Untap
स्वीडन की Untap नाम की यह कंपनी उन जगहों के लिए काम कर रही है जहां बिजली या बुनियादी ढांचा नहीं है।
स्वीडन के Sollentuna में मुख्यालय वाली यह कंपनी ऑफ-ग्रिड समाधानों पर फोकस करती है, यानी ऐसी जगहों के लिए जहां बिजली या बुनियादी ढांचा नहीं है। इस कंपनी ने ऐसी मशीन तैयार की है, जो सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और बायो ऊर्जा के जरिए चलती है। इनकी टेक्नोलॉजी में कई स्टेप्स वाला फिल्टरेशन और UV स्टरलाइजेशन शामिल है जो पानी को सुरक्षित बनाता है। इनकी टेक्नोलॉजी ग्रामीण या आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए परफेक्ट है जहां पारंपरिक तरीके से पानी की आपूर्ति संभव नहीं होती।

भारत की ATMOS
हैदराबाद की यह कंपनी छोटे घरों से लेकर बड़े उद्योगों तक सभी के लिए AWG मशीनें बनाती है। इनकी पानी को शुद्ध बनाने की टेक्नोलॉजी बहुत मजबूत है। UV ट्रीटमेंट, अल्ट्राफिल्ट्रेशन और डिसइंफेक्शन का कॉम्बिनेशन पानी से सभी तरह के प्रदूषक, रोगाणु और हानिकारक रसायनों को हटा देता है। इसके नतीजे में साफ, मिनरल युक्त पानी मिलता है, जिसका pH स्तर भी संतुलित होता है। भारत जैसे देश में जहां पानी की कमी है लेकिन कई इलाकों में आर्द्रता ज्यादा है, वहां ATMOS की टेक्नोलॉजी लोगों की जरूरतें पूरी कर सकती है।

अमेरिका की AERstream
फ्लोरिडा की यह कंपनी काउंटरटॉप यानी रसोई के काउंटर पर रखने लायक छोटी AWG मशीनें बनाती है। ये घरों, ऑफिसों और छोटे बिजनसेज के लिए बिल्कुल सही है। इनकी खासियत है कि इन्हें न सिर्फ इस्तेमाल करना आसान है बल्कि यह पोर्टेबल भी हैं। इस कंपनी की पेटेंट की हुई हवा और पानी की फिल्ट्रेशन प्रणाली हवा में मौजूद सामान्य बैक्टीरिया और प्रदूषण को साफ करती है। इस मशीन में बदले जाने वाले फिल्टर इस्तेमाल किए जाते हैं, जिसकी वजह से इसकी मेंटेनेंस आसान हो जाती है। इस कंपनी ने AWG मशीनों को छोटा और घरों में इस्तेमाल होने लायक बनाया है।

दुबई की Hydrexa
दुबई की Hydrexa नाम की कंपनी ने AWG मशीन को एयर कंडीशनिंग टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा है। इनके सिस्टम हवा से पानी बनाते हैं और साथ ही आर्द्रता को नियंत्रित भी करते हैं, जो कि गर्म जलवायु में दोहरा फायदा देता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि Hydrexa ने अपनी टेक्नोलॉजी में AI और IoT मॉनिटरिंग को शामिल किया है। इसका मतलब है कि सिस्टम रियल-टाइम में अपनी परफॉर्मेंस को एडजस्ट कर सकता है और ऑपरेटर्स को पानी की गुणवत्ता और ऊर्जा खपत का डेटा देता है।

अमेरिका की ExaWater
वाशिंगटन में स्थित ExaWater नाम की यह कंपनी ऐसे AWG सिस्टम बनाती है जो आसपास की हवा से पीने का पानी निकालते हैं। इनकी तकनीक किसी भी तरह के मौसम में काम करने के लिए बनी है, जो इसे ग्रामीण, दूरदराज और बुनियादी ढांचे की कमी वाली जगहों के लिए काम की बनाती है। ExaWater की खास बात यह है कि उन्होंने बिजली की मांग को कम करने पर काम किया है, जो आमतौर पर कई AWG सिस्टम की सबसे बड़ी समस्या रही है।

क्या हल हो पाएगी पानी की समस्या?
इन तमाम देशों की कंपनियां साबित कर रही हैं कि पानी कि समस्या एक हल की जा सकने लायक इंजीनियरिंग से जुड़ी चुनौती है। चाहे MOF टेक्नोलॉजी हो, सौर ऊर्जा से चलने वाले सिस्टम हों या AC से जुड़े सिस्टम, हर स्टार्टअप पानी की कमी को एक समाधान होने लायक योग्य समस्या में बदल रहा है। जैसे-जैसे दुनिया में पीने के पानी की समस्या बढ़ेगी वैसे-वैसे AWG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आम होता चला जाएगा।